चीफ जस्टिस की बेंच हुई कैंसिल, शाम तक जारी होगी सुनवाई की नई तारीख
जबलपुर। प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कर्मचारियों और सरकार के बीच जारी कानूनी लड़ाई से सम्बंधित मामलों पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई अब नहीं हो पाएगी। अपरिहार्य कारणों से चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीज़न बेंच कैंसिल होने से प्रमोशन में आरक्षण से संबंधित 45 याचिकाओं पर सुनवाई टल गई। मंगलवार की शाम तक सुनवाई की नई तारीख तय होगी।
गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा मध्य प्रदेश में पिछले कई वर्षों से लंबित है, जिसके चलते हजारों पद खाली पड़े हैं और कर्मचारियों के करियर भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच मप्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 में बनाये गए नए नियमों के खिलाफ ये मामले हाईकोर्ट में दाखिल हुए हैं, जिन पर मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट के हर आदेश पर न सिर्फ कर्मचारी, बल्कि शासन और प्रशासन भी नजर बनाए हुए है।
दाखिल हुई नई याचिका:
इसी बीच नए नियमों की संवैधानिकता को चुनौती देकर एक और याचिका 12 जनवरी को हाईकोर्ट में दाखिल हुई है। सुरेश कुमार कुमरे की ओर से दाखिल यह याचिका मंगलवार को जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस प्रदीप मित्तल की डिवीज़न बेंच में सूचीबद्ध है, जिस पर लंच के बाद सुनवाई होगी । उम्मीद की जा रही है कि यह नई याचिका भी स्वाति तिवारी व अन्य की याचिका के साथ लिंक की जायेगी।
(ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें)
Tags
MP-HIGH-COURT
.png)